UP news: जिनका लखनऊ से अयोध्या आना जाना लगा रहता है या फिर जो लोग रामनगरी में रामलला के दर्शन के लिए जाते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आपको घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. एक नई एलिवेटेड रोड जो 9 किमी लंबी हैं और 6 लेन है बनाई जा रही है. श्रद्धालू एलीवेटेड रोड का प्रयोग करते हुए सीधे निकल सकेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने राजधानी लखनऊ में 9 किलोमीटर लंबी नई एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह रोड सीधे आउटर रिंग रोड से जुड़कर पूर्वांचल सहित कई जिलों को जाम से 50 साल तक राहत देगी।
कहां से कहां तक बनेगी सड़क?
करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क पालीटेक्निक चौराहे से शुरू होकर शारदा नहर तक बनाई जाएगी। इसकी डिजाइन को बदला गया है। पहले यह पालीटेक्निक फ्लाईओवर से शुरू होकर शारदा नहर पर खत्म हो रही थी, लेकिन अब इसे हाईकोर्ट और मटियारी चौराहे तक बढ़ाया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड को छह लेन का बनाया जाएगा ताकि आने वाले 50 साल तक ट्रैफिक का दबाव संभाला जा सके। हर रोज यहां से करीब 40 हजार वाहन आराम से गुजर सकेंगे।
किन इलाकों को मिलेगा सीधा फायदा?
* सीतापुर रोड से आने वाला ट्रैफिक सीधे मुंशी पुलिया और पालीटेक्निक फ्लाईओवर होते हुए अयोध्या की ओर निकल सकेगा।
* हाईकोर्ट, विभूति खंड, इस्माइलगंज, हरिहर नगर, कमता, चिनहट, मटियारी, बीबीडी, तिवारी गंज समेत आसपास के इलाकों की 5 लाख से ज्यादा आबादी को राहत मिलेगी।
* आउटर रिंग रोड से जुड़े वाहन बिना शहर में घुसे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे।
खासियतें
* सड़क के नीचे और ऊपर दोनों लेवल पर ट्रैफिक का बंटवारा होगा।
* बीबीडी और तिवारीगंज चौराहों को बड़े जंक्शन के रूप में विकसित किया जाएगा।
* हर बड़े चौराहे पर 7 मीटर चौड़े रैंप बनाए जाएंगे ताकि लोग आसानी से एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल कर सकें।
* सबसे बड़ा जंक्शन बीबीडी चौराहा होगा, जिसकी चौड़ाई 24 मीटर रखी जाएगी।