Uttar Pradesh News : ग्रेटर नोएडा दहेज कांड, मां को जलाया, मौसी को पीट पीट कर किया बेहोश, मासूम बेटे ने बताया !

Uttar Pradesh News : ग्रेटर नोएडा दहेज कांड, मां को जलाया, मौसी को पीट पीट कर किया बेहोश, मासूम बेटे ने बताया !

ग्रेटर नोएडा कि एक खौफनाक घटना, बेटे के सामने ही उसकी माँ को जिंदा जलाया । दहेज के लिए अपनी पत्नी के साथ जुल्म करने वाला विपिन खुद को एडवोकेट बताता है, लेकिन उसकी सच्ची करतूत उसके मासूम बच्चे ने साझा किया है। बच्चे ने बताया कि उसके पापा ने ही लाइटर से मां को आग लगाई थी।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए एक माँ को उसके बेटे और बहन के सामने जला दिया गया। जलने के बाद महिला काफी देर तक तड़पती रही। उसकी बहन को भी इस बेदर्दी से पीटा कि वह बेहोश हो गई। जब पड़ोसियों को पता चल तो उनकी मदद से बुरी तरह जल चुकी निक्की को अस्पताल तक पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। अब महिला के मासूम बेटे ने अपने पिता और दादी की दरिंदगी बयां की है।

पीड़ित महिला का नाम निक्की है, उनके के बेटे ने बताया कि उसके पापा ने मां के उपर कोई तरल पदार्थ डाला और लाइटर से आग लगा दी। महिला का जलते हुए वीडियो भी सामने आया है। जहां, दूसरे वीडियो में उसे फर्श पर बैठे हुए देखा जा सकता है। उसके शरीर पर जगह-जगह जलने के निशान हैं।

वहीं बेटे के बेनकाब करने के बाद भी विपिन अपने आप को बेकसूर बता रहा और ऐसा महोल बना रहा जैसे उसे कुछ पता ही न था । सोशल मीडिया के माध्यम से उसने साझा किया कि “तुमने मुझे बताया क्यों नहीं कि क्या हुआ था? तुम मुझे क्यों छोड़कर चली गईं? तुमने ऐसा क्यों किया? दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है, निक्की। मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है, तेरे जाने के बाद।”

पीड़ित महिला जिसका नाम निक्की था उसकी शादी साल 2016 में विपिन के साथ हुई थी। जहां, उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी विपिन के बड़े भाई से हुई थी। जानकारी के मुताबिक शादी के बाद से ही दोनों बहनों पर दहेज के लिए जुल्म किया जाता था। 21 अगस्त के दिन कंचन के साथ भी काफी मारपीट हुई थी। आरोपी परिवार 36 लाख रुपये दहेज कि मांग कर रहे थे। उन्होंने कंचन को भी जान से मारने की बात कही थी। इसके बाद निक्की को जला दिया।