Earthquake in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के इस शहर में आए भूकंप के झटके, लोगों में डर

Earthquake in Arunachal Pradesh: गुरुवार के दिन एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 8.05 बजे आया और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में एनसीएस ने बताय कि भूकंप की तीव्रता 3.6 मैग्निट्यूड आंकी गई है। भूकंप के बाद किसी जानमाल की हानी की बात सामने नहीं आई है।

असम और जम्मू-कश्मीर में भी आया था भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, इससे पहले 23 अगस्त को असम के कार्बी आंगलोंग में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। वहीं, इससे पहले 21 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। यह भूकंप दोपहर 01:39 बजे आया था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।