Terrorists in Bihar: बिहार में हाई अलर्ट, नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी; जारी हुई तस्वीरें

Terrorists in Bihar: बिहार में लोगों के बीच दहशत। पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को बड़ा अलर्ट जारी किया है. बिहार में जैश-ए-मौहम्मद के आतंकी संगठन के तीन आतंकियों के घुसने की खबर है. आतंकियों की एंट्री की खबर मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं.

नेपाल के द्वारा घुसने की खबर

जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ये तीनों नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं. तीनों पाकिस्तानी हैं. हसनैन अली रावलपिंडी का रहने वाला है. आदिल हुसैन उमरकोट का रहने वाला है. वहीं तीसरा मो. उस्मान बहावलपुर का निवासी है. बताया गया है कि ये तीनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं.

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इन तीनों आतंकियों की तस्वीर जारी की गई है. इनके पासपोर्ट से संबंधित जानकारी सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से साझा की गई है. बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आतंकी गतिविधि पर लगातार पुलिस मुख्यालय की नजर है. इसी बीच यह अहम जानकारी सामने आई जिसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है.

अन्य जिलों में भी अलर्ट

सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है. खासकर सीमावर्ती जिले सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में चौकसी बढ़ा दी गई है. भागलपुर और अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी है.

पहले पहुंचे थे काठमांडू

दूसरी ओर हैरान कर देने वाली यह बात सामने आई है कि ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही काठमांडू पहुंच गए थे. वहां से पिछले सप्ताह बिहार में घुसे हैं. अब जाकर यह भनक लगी है. इन आतंकवादियों द्वारा देश के किसी हिस्से में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की आशंका जताई गई है.

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के खुफिया तंत्र को सक्रिय कर सूचना संकलन करने और संदिग्ध आतंकियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है. बता दें कि बिहार में ऐसे समय पर हाई अलर्ट जारी हुआ है जब प्रदेश में एसआईआर का मुद्दा गरम है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जैसे विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं का बिहार दौरा हो रहा है.