UP News: बहराइच जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से 8 बच्चे समेत 11 लोग झुलसे !

New Delhi: यूपी के बहराइच (Bahraich) जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां जन्माष्टमी की मूर्ति विसर्जन (idol immersion) के दौरान हाईटेंशन विद्युत तार से करंट उतर गया। इस हादसे में आठ बच्चों सहित 11 लोग झुलस गये। प्रशासनिक एवं पुलिस सूत्रों ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।

वाहन में उतरा करंट

दरअसल, नवाबगंज थाने के प्रभारी रमाशंकर यादव ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के निम्निहारा गांव में जन्माष्टमी के दिन ग्रामीणों ने भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित की थी। ग्रामीण व बच्चे ट्रैक्टर-ट्राली पर मूर्ति रखकर विसर्जन हेतु जुलूस के साथ जा रहे थे। जुलूस के साथ चल रहे एक बच्चे के हाथ में झंडा था, जिसे वह लहरा रहा था। इस दौरान झंडे का ऊपरी हिस्सा सड़क किनारे गुजर रही हाई टेंशन विद्युत तार से छू गया। परिणामस्वरूप झंडे व ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट उतर गया।

लाठी से प्रहार कर छुड़ाई बिजली

थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार तथा जुलूस में एक दूसरे से सटकर चल रहे बच्चे और वयस्क करंट की चपेट में आकर झुलस गये। मौके पर मौजूद एक होमगार्ड ने अपनी लाठी से बिजली के तार पर प्रहार किया तो विद्युत की चपेट में आए लोग बचे। यदि होमगार्ड ने समझदारी ना दिखलाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घायलों का उपचार जारी

वहीं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि विसर्जन जुलूस में ट्रैक्टर-ट्राली पर करंट उतरने से आठ बच्चों सहित कुल 11 लोग झुलसे हैं। सभी का स्थानीय चर्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है। गंभीर रूप से झुलसे एक बच्चे को बेहतर इलाज हेतु बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। मेडिकल कॉलेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को इलाज में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं।