Afghanistan Earthquake: भारत से सटा हुआ देश अफगानिस्तान देर रात भूकंप के झटकों से सहम उठा है। रविवार-सोमवार की देर रात देश में एक के बाद एक भूकंप के लगातार झटकों ने लोगों को दहला कर रख दिया है। इस भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में देर रात से लेकर सुबह तक के बीच 6.3 की तीव्रता से लेकर 5 की तीव्रता तक के कई भूकंप के झटके लगे हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बसावुल से 36 किलोमीटर दूर था। भूकंप से अफगानिस्तान में बड़े नुकसान और अब तक 600 लोगों की मौत की भी खबर है।
भूकंप की तीव्रता जानिए
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में पहला भूकंप देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र जमीन के 160 किलोमीटर अंदर था। इसके बाद पूरी रात कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में रविवार-सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता-:
रात 12 बजकर 47 मिनट पर 6.3 की तीव्रता का भूकंप।
रात 1 बजकर 8 मिनट पर 4.7 की तीव्रता का भूकंप।
रात 1 बजकर 59 मिनट पर 4.3 की तीव्रता का भूकंप।
रात 3 बजकर 03 मिनट पर 5 की तीव्रता का भूकंप।
सुबह तड़के 5 बजकर 16 मिनट पर 5 की तीव्रता का भूकंप।
अब तक 600 मौतों की पुष्टि
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 600 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इसके साथ ही कम से कम 500 अन्य लोग घायल हो गए। कुनार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि नूर गुल, सोकी, वटपुर, मनोगी और चापाडारे जिलों में भारी संख्या में लोग मारे गए हैं। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा 600 से ज्यादा हो सकता है।
2023 में भी आया था खतरनाक भूकंप
आपको बता दें कि इससे पहले भी अफगानिस्तान में 7 अक्टूबर, 2023 को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के कारण अफगानिस्तान में हजारों लोगों की मौत हुई थी। तालिबान सरकार ने इस भूकंप में कम से कम 4,000 लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया था। ये हाल के दिनों में अफगानिस्तान में आई सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा थी।