Khesari Laal video controversy: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस अंजलि राघव को अभद्र तरीके से कमर को छू रहे हैं। इस पर काफी बवाल भी हो रहा है। इस बीच खेसारी लाल यादव का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक महिला प्रशंसक पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। खेसारी का यह पुराना वीडियो है, जो पवन सिंह और अंजलि राघव के कंट्रोवर्सी वीडियो के बीच एक बार फिर वायरल हो रहा है।
यादव ने लड़की के शारीरिक बनावट पर की अभद्र टिप्पणी
वीडियो में खेसारी लाल यादव कहते हैं, ‘ये बड़ी है के छोटी है? ये छोटी है, लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है। हाइट देखो, बाल देखो, बिचारी का चेहरा भी बड़ा है।’ फिर वह उसे गले लगाने के लिए कहते हैं और बोलते हैं, ‘आओ… आहा!’ एक्टर आगे कहते हैं, ‘जिंदगी मिले तो खेसारी लाल यादव जैसी। जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं।’ अब भोजपुरी अभिनेता को उनके व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और वे उन्हें घटिया कह रहे हैं। यूजर्स खेसारी लाल की तुलना पवन सिंह से कर रहे हैं। अपने वायरल वीडियो को लेकर अभी तक खेसारी लाल यादव ने कोई बयान शेयर नहीं किया है।
What Khesari Lal Yadav did with this girl is more shameless or similar to what Pawan Singh did. These so called Bhojouri superstars are so cheap. #PawanSingh #khesarilalyadav pic.twitter.com/C1ugsrN5mJ
— Avinash Choubey (@avinashchoubey) August 31, 2025
पवन सिंह-अंजलि राघव कोन्टरोवर्सी
हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सह-कलाकार अंजलि राघव को अनुचित तरीके से कमर छूते हुए देखा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बात की और घोषणा की कि उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया है।
विवाद खड़ा होने के बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर उनसे माफ़ी मांगी। उन्होंने लिखा, ‘अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैंने आपका लाइव नहीं देखा। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपका प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था क्योंकि हमलोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारी कोई भी व्यवहार से तकलीफ हुई है। तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।’ इस के बाद अंजलि राघव ने एक्टर की स्टोरी को शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने उनको माफ कर दिया।