Patna news: राजधानी पटना में सोमवार शाम को लोगों के बीच भड़का आक्रोश। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में दो मासूम भाई-बहनों की मौत के मामले में आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अटल पथ पर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और पथराव भी किया.
हिंसक प्रदर्शन और आगजनी
सोमवार शाम को आक्रोश तब और भड़क उठा, जब लोगों ने सड़क पर उतरकर आगजनी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों ने एक स्कॉर्पियो और कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने राहगीरों के साथ बदसलूकी की और कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े. एक बीजेपी नेता की गाड़ी भी इसमें फंस गई, जिन्हें अपना नेम प्लेट छिपाकर पीछे हटना पड़ा.
पुलिस मान रही हादसा
इस पूरे मामले में जांच के बाद पुलिस का कहना है कि यह एक हादसा हो सकता है. हालांकि जांच अभी भी जारी है. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चों को साजिश के तहत उस कार में बैठाया गया था. उनकी हत्या हुई है. परिजनों ने 4 दिन पहले भी इस मामले में प्रदर्शन किया था. सोमवार शाम को भी परिजन इकट्ठा हुए थे और पुलिस से लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरी घटना के बारे में राजधानी के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि जो घटना घटी थी, उस संबंध में कार्रवाई चल रही है. बच्चों की मौत के मामले में अभी तक हत्या की बात सामने नहीं आई है. इसलिए अभी उसमें कार्रवाई आगे नहीं हो रही है. इन सारी बातों की जानकारी परिजनों को भी दे गई थी. जिस तरीके से आज कानून को हाथ में लिया गया है. इसमें कार्रवाई होगी और लोगों को जेल भी भेजा जाएगा. जिन लोगों ने घटनाएं की हैं उनको चिन्हित किया गया है. पहले भी एफआईआर दर्ज हुई थी. इस मामले में भी एफआईआर दर्ज होगी.
एसएसपी ने कहा कि इस तरीके के धरना, प्रदर्शन और उग्र व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. हर चीज के लिए एक फोरम बना हुआ है. जहां वह अपनी बातों को रख सकते हैं. जब तक कोई एविडेंस न हो, हत्या का कोई सबूत न हो, इसमें कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. ऐसा लग रहा है कि पूरी योजना बनाकर के यह काम किया गया है. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. दो गाड़ियों में आग लगाई गई है.