Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मच गया हड़कंप, बलरामपुर जिले में एक छोटे बांध का एक हिस्सा टूट गया जिसके बाद अचानक से बाढ़ आ गई। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। बलरामपुर के बांध में मंगलवार की देर रात दरार आ गयी थी।
कैसे टूट गया बांध?
अधिकारियों की ओर से बुधवार को जो जानकारी दी गई उसके मुताबिक, क्षेत्र में भारी बारिश होने के बाद मंगलवार को देर रात बलरामपुर जिले के धनेशपुर गांव में स्थित लुटी बांध में दरार आ गयी। इस जलाशय का निर्माण साल 1980 के दशक की शुरुआत में किया गया था। दरार पड़ने के कारण जलाशय का पानी दरार के माध्यम से आसपास के घरों और खेतों में घुस गया, जिसके परिणामस्वरूप अचानक बाढ़ आ गई।
तलाशी अभियान जारी
इस पूरी घटना को लेकर एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘एक महिला और उसकी सास समेत चार लोगों की उस समय मौत हो गई जब वे अपने घरों में सो रहे थे। तीन लोग अब भी लापता हैं और तलाशी अभियान जारी है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गईं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।’’
इधर धार्मिक शोभायात्रा में हादसा
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने एसयूवी को धार्मिक शोभायात्रा में घुसा दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। गंभीर रूप से घायल लोगों को पड़ोसी सरगुजा जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।