CPL 2025: 46 की उम्र में इमरान ताहिर ने क्रिकेट पिच पे बिखेरा जलवा, टी20 में रचा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में एंटीगुआ और बारबुमा फाल्कन्स की टीम और गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम के खिलाफ मैच खेला गया। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने उम्र को मात देते हुए इतिहास रच दिया। 46 साल के इस दिग्गज लेग स्पिनर ने अपनी फिरकी से एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना ने 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर ताहिर के करिश्माई स्पेल के दम पर विपक्षी टीम को महज 128 रनों पर समेट दिया। ताहिर ने मात्र 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट झटके और अपनी कप्तानी पारी से टीम को 83 रनों की शानदार जीत दिला दी।

पाँच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने

इमरान ताहिर ने 46 साल 148 दिन की उम्र में पांच विकेट हॉल लेकर मलावी के कप्तान मोअज्जम अली बेग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। बेग ने 39 साल की उम्र में कैमरून के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। अब ताहिर टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने पांच विकेट झटके हों। इतना ही नहीं, ताहिर टी20 क्रिकेट में ऐसे पहले कप्तान भी बन गए हैं, जिन्होंने 40 की उम्र पार करने के बाद पांच विकेट हॉल लिया है। इससे पहले किसी भी कप्तान ने इस आयु वर्ग में यह उपलब्धि हासिल नहीं की थी।

लासिथ मालिंगा और अफरीदी की कर ली बराबरी

इस प्रदर्शन के साथ ही ताहिर टी20 क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वह अब तक पांच बार यह कारनामा कर चुके हैं। इस मामले में उन्होंने लसिथ मालिंगा, शाहीन अफरीदी, भुवनेश्वर कुमार और शाकिब अल हसन की बराबरी की है। फिलहाल सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल का रिकॉर्ड डेविड वीसे के नाम है, जिन्होंने यह कमाल सात बार किया है।