New Delhi: दिल्ली से फिर एक चौंका देने वाली घटना सामने या रही है जहां पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बोरे से लिपटा हुआ एक लड़की का मिला शव बरामद हुआ है। सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ी एक बोरी ने राहगीरों का ध्यान खींचा तो इस मामले का खुलासा हुआ। बोरी में लड़की की लाश मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। वहां जाकर उसने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही, पुलिस के लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती इस बात की है कि लाश किसकी है? पुलिस शव का शिनाख्त करने की कोशिश में आस-पास के लोगों से भी पूछताछ करेगी।
Delhi crime news: बोरी में बंद मिला लड़की का शव, पश्चिमी दिल्ली में मचा हड़कंप, जांच जारी !
