Delhi news: एक चौंकाने वाली घटना में, दिल्ली के कालकाजी मंदिर के एक सेवादार की शुक्रवार रात मंदिर में “चुन्नी प्रसाद” की मांग को लेकर दो पक्षों के बीच हाथापाई हुई फिर कुछ लोगों के समूह ने सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शुक्रवार देर शाम मंदिर में सेवा कर रहे योगेंद्र सिंह (35) की कुछ लोगों ने कथित तौर पर लाठी-डंडों और मुक्कों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई. पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फत्तेपुर, हरदोई के निवासी योगेंद्र पिछले 14-15 साल से कालकाजी मंदिर में सेवादार के रूप में कार्यरत थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.
चढ़ावे को लेकर शुरू हुआ विवाद स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी दर्शन के बाद ‘चुनरी प्रसाद’ मांग रहे थे. इसी दौरान सेवादार योगेंद्र सिंह और आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई. बहस बढ़ते ही आरोपियों ने योगेंद्र पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें लाठी-डंडों और घूंसों से बुरी तरह पीटा.
Heights of lawlessness in Delhi. Yogesh Singh, a Sewadar at Kalkaji Temple was beaten to death by a mob of devotees after a scuffle broke out between them over the demand of “chunni prasad” at the temple. pic.twitter.com/QIDW8FYNdd
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) August 30, 2025
CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुई घटना
CCTV वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपी बार-बार योगेंद्र पर डंडे से वार कर रहे हैं, जबकि आस-पास मौजूद लोग देखते रहे. योगेंद्र जमीन पर गिर गए और उठने की कोशिश भी नहीं कर पाए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत AIIMS ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस की कार्रवाई और एक आरोपी गिरफ्तार मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी अतुल पांडे (30), निवासी दक्षिणपुरी को पकड़कर हिरासत में लिया गया है. “बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.”इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि मंदिर जैसे पवित्र स्थल में सुरक्षा इंतजाम क्यों नाकाफी हैं और वहां इस तरह की वारदातें कैसे हो रही हैं.