Delhi Metro Fare Hike: DMRC ने 8 साल बाद बढ़ाया दिल्ली मेट्रो का किराया, अब सफर हुआ महंगा; देखें – फेयर लिस्ट

New Delhi: जिन लोगों का प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो से आना जाना लगा रहता है उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली की लाइफलाइन कई जाने वाली मेट्रो में यात्रा करना अब और महंगा हो गया है। आज यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से मेट्रो से सफर करने वालों को ज्यादा किराया देना होगा। लोगों को अब मेट्रो से यात्रा की दूरी के आधार पर ₹1 से ₹4 तक ज्यादा पैसे देने होंगे हैं, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए ₹5 तक अधिक चार्ज देना होगा।

वहीं लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को चार रुपये अधिक खर्च करने होंगे। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को एलान किया है। इसका असर दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले सभी यात्रियों पर पड़ेगा।

DMRC ने 8 साल बाद बढ़ाया किराया

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा करने वालों को आज 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से बढ़ा हुआ किराया देना होगा। डीएमआरसी ने बताया कि यह बढ़ोतरी न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर सभी लाइनों पर 1 से 4 रुपये तक है। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए किराया बढ़ोतरी 5 रुपये तक है।

नए किराया स्लैब के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में सबसे लंबी दूरी की यात्रा करने पर अब 64 रुपये देने होंगे, आज से पहले तक इसके लिए 60 रुपये लगते थे। बता दें कि दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने 8 साल बाद टिकट के दाम बढ़ाए हैं, इससे पहले 2017 में भी टिकट के दाम बढ़ाए गए थे।

25 अगस्त से प्रभावी नए किराया स्लैब इस प्रकार हैं:

 

0-2 किलोमीटर की यात्रा: किराया ₹10 से बढ़कर ₹11

2-5 किलोमीटर की यात्रा: किराया ₹20 से बढ़कर ₹21

5-12 किलोमीटर की यात्रा: किराया ₹30 से बढ़कर ₹32

12-21 किलोमीटर की यात्रा: किराया ₹40 से बढ़कर ₹43

21-32 किलोमीटर की यात्रा: किराया ₹50 से बढ़कर ₹54

32 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा: किराया ₹60 से बढ़कर ₹64