नशे में धुत फ्लाइट पैसेंजर ने की लड़ाई फिर एयर इंडिया क्रू मेंबर से हुई भिड़ंत, वीडियो हुई वायरल

New Delhi: एयरपोर्ट पर या फ्लाइट के अंदर आए दिन लड़ाई की खबर देखने को मिलती है, हाँलकी सिक्योरिटी पहले ही टाइट होती है और प्लेन में नशा करके सफर करने पर भी रोक होती है। वैसे तो किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में नशे में सफर नहीं करना चाहिए। क्योंकि जिस तरह एक गंदी मछली पूरे तालाब का माहौल खराब कर सकती है। उसी तरह एक नशे में धुत शख्स भी प्लेन से लेकर ट्रेन तक का माहौल खराब कर देता है।

सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की फ्लाइट का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें प्लेन के अंदर एक उत्पाती पैसेंजर, जो कथित पर नशे में भी है। वह साथी पैसेंजर के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करता नजर आ रहा है। उसे रोकने जब क्रू-मेंबर्स आते है, तो वह उनसे भी उलझने लगता है। इस घटना को देखने के बाद लोग भी कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

नशे में धुत पैसेंजर गुस्से में फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठकर बाहर निकल रहे दूसरे पैसेंजर को गाली देना शुरू कर देता है। साथ ही, वह उससे हाथापाई भी करता है। जिससे फ्लाइट के क्रू वाले भी दौड़े-दौड़े चले आते हैं। कुछ अन्य पैसेंजर्स भी उसकी क्लास लेने अपनी सीट से उठकर आ जाते हैं। इस बीच फ्लाइट में नशे में धुत पैसेंजर और बाकी लोगों के बीच जमकर क्लेश होता है।

करीब 32 सेकंड की क्लेश की यह वीडियो इसी के साथ खत्म हो जाती है। बताते चले कि एयर इंडिया ही नहीं, बल्कि DGCA (Directorate General of Civil Aviation) और इंटरनेशनल एविएशन रूल्स के मुताबिक, कोई भी यात्री अगर नशे में धुत (intoxicated) है तो वह फ्लाइट में सफर नहीं कर सकता।