Singer Suchitra: मशहूर गायिका ने लगाए अपने मंगेतर पर मारपीट के आरोप, जूते, चप्पल तक नहीं छोड़े !

Singer Suchitra assault case: अपने संगीत और विवादों, दोनों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली गायिका सुचित्रा ने अब अपने पूर्व साथी शुनमुगराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उन पर वित्तीय धोखाधड़ी और उनकी निजी जानकारी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। गायिका ने कानूनी कार्रवाई करने की अपनी मंशा ज़ाहिर की है और कहा है कि जब तक उन्हें बकाया पैसा नहीं मिल जाता, तब तक वह नहीं रुकेंगी। सुचित्रा का आरोप है कि उनका मंगेतर अभी भी उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा है। उनका ये वीडियो अब सबका ध्यान खींच रहा है।

मशहूर गायिका ने मंगेतर पर लगाए मारपीट के आरोप

इस वीडियो में सुचित्रा अपने मंगेतर पर कई गंभीर आरोप लगाती दिखीं। उन्होंने बताया कि उनका मंगेतर उन्हें अपने जूते से किसी पहलवान की तरह पीटता था। सुचित्रा ने कहा- ‘वो मुझे पहलवानों की तरह पीटता था, मैं उसे कहती रहती थी कि ऐसा मत करो, लेकिन वो शांत नहीं होता, मैं कोने में बैठकर रोती रहती थी।’ उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा, जिसके साथ सारा हाल बयां किया है। उन्होंने बताया कि वह लगातार इस रिश्ते में प्रताड़ित होती आई हैं, उन्होंने शुनमुगराज को कई मौके दिए, लेकिन उनके साथ मारपीट जारी रही। उनका कहना है कि उन्होंने बहुत कुछ झेला है, जिसके चलते अब उन्होंने तय कर लिया है कि वह इसके खिलाफ कानूनी एक्शन लेंगी। उन्होंने बताया कि वह 5 साल से शुनमुगराज को जानती थीं और उनके साथ इंगेज्ड थीं।

वीडियो शेयर करते हुए सुचित्रा ने कैप्शन में लिखा- ‘चाहे यह कर्म कुछ भी हो, मैं एक औरत होने के नाते हार नहीं मानूंगी। इस शुनमुगराज ने मेरी मेहनत की कमाई चुरा ली, जो मैंने गानों से बड़ी मुश्किल से कमाई थी। गाना मुश्किल नहीं था। मुश्किल थी – पेशेवर रवैया बनाए रखना, छेड़खानी को नजरअंदाज करना, ‘काउच’ से दूर रहना और सुरक्षित रहना।’

अब अपने मंगेतर के शारीरिक प्रकोप से दूर- सुचित्रा

‘एक हिंसक आदमी तभी डरावना लगता है जब वो शारीरिक रूप से करीब हो। अब जब मैं शुनमुगराज के शारीरिक प्रकोप से दूर हूं, तो मैं उसे गिराने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर डिजिटल टूल (मुख्यमंत्री को शिकायत आज एक ईमेल दूर है) का इस्तेमाल कर सकती हूं और करूंगी। जब तक मैं खुद नहीं आपको बताऊंगी, आपको इसके बारे में पता नहीं चलेगा। लेकिन आज मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने हर गाने (मई मासम 98’इल सहित) को शुनमुगराज से ज्यादा प्यार किया है और करती रहूंगी। मैं उसका तब तक पीछा करूंगी जब तक वो एक-एक पैसा वापस नहीं चुका देता। चेन्नई उच्च न्यायालय का बेरोजगार और आलसी वकील शुनमुगराज के. उस दिन को लेकर पछताएंगे जब उन्होंने मेरे साथ पंगा लेने का फैसला किया।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suchi (@suchislife_official)

2016 में, उनके तत्कालीन पति कार्तिक कुमार ने दावा किया था कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था, जबकि सुचित्रा ने बाद में आरोप लगाया कि लीक के पीछे अभिनेता धनुष और कुमार का हाथ था। इस घटना ने उनके निजी और पेशेवर जीवन के एक कठिन दौर को चिह्नित किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suchi (@suchislife_official)

अभी तक, न तो शुनमुगराज और न ही उनके कानूनी प्रतिनिधियों ने आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया दी है। सुचित्रा द्वारा इस मामले को अदालत में ले जाने की अपनी मंशा खुले तौर पर ज़ाहिर करने के बाद, आने वाले हफ़्तों में स्थिति और बिगड़ने की उम्मीद है।