50 की उम्र में दिखें 25 की, बस रात को सोने से पहले चेहरे पे लगाएँ ये चीज, स्किन हो जाएगी टाइट !

skincare remedies: अगर आप भी 50 की उम्र में 25 की दिखना चाहतीं हैं तो बस रात को सोने से पहले लगाएं देसी घी। देसी घी एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को नमी प्रदान करता है और दाग-धब्बे दूर करने में मदद करता है। जहां एक तरफ घी खाने से इम्युनिटी और एनर्जी बढ़ती है, वहीं दूसरी तरफ इसे स्किन पर लगाने से चेहरे की कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. खासकर अगर आप रात को सोने से पहले चेहरे पर घी लगाते हैं, तो यह आपकी स्किन के लिए जादू की तरह काम करता है।

ड्राई स्किन से छुटकारा

जिन लोगों की त्वचा हमेशा रूखी और बेजान रहती है, उनके लिए घी किसी वरदान से कम नहीं. इसमें मौजूद फैटी एसिड्स त्वचा की गहराई तक जाकर उसे लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखते हैं

चेहरे पर नेचुरल ग्लो

घी में मौजूद विटामिन्स और पोषक तत्व त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं. इससे चेहरा सिर्फ हाइड्रेटेड ही नहीं बल्कि नैचुरली ग्लो करता है. यही वजह है कि दादी-नानी हमेशा स्किनकेयर में घी का जिक्र करती थीं.

झुर्रियां और एजिंग साइन कम

घी में मौजूद विटामिन A, D और E त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं. यह कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.

दाग-धब्बों से छुटकारा

अगर आप पिगमेंटेशन या दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो रात में घी लगाने की आदत डालें. यह त्वचा की टोन को बराबर करता है और चेहरे को क्लीन और ब्राइट बनाता है.

डार्क सर्कल्स में राहत

आंखों के नीचे हल्की-सी घी की मालिश करने से डार्क सर्कल्स कम होते हैं. घी ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर आंखों के नीचे की स्किन को पोषण देता है.

फटे होंठों का इलाज

सिर्फ चेहरा ही नहीं, घी होंठों को भी हेल्दी बनाता है. सोने से पहले होंठों पर घी लगाने से वे नरम और गुलाबी बने रहते हैं. इसे आप लिप बाम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

देसी घी ड्रिंक

अगर आप सुबह-सुबह खाली पेट 1 चम्मच देसी घी गुनगुने पानी से पीना शुरू कर देंगें तो आपकी स्किन अंदर से ग्लो होने लगेगी।