Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुआ फिल्मी स्टाइल मर्डर, बहन के जन्मदिन पर भाई ने खेल खूनी खेल। कैंट थाना क्षेत्र के नानाखेड़ी मंडी परिसर में गुरुवार रात हुई अनिल करोसिया की हत्या पुलिस ने महज छह घंटे में सुलझा ली। यह हत्या कोई सामान्य वारदात नहीं बल्कि आठ आरोपियों द्वारा दहशत फैलाने की नीयत से रचा गया सुनियोजित षड्यंत्र था। हत्या के लिए चाकू ऑनलाइन मंगाया गया था, जिसे पहले जन्मदिन का केक काटने में इस्तेमाल किया गया और बाद में उसी से अनिल का कत्ल कर दिया गया।
आपको बता दें कि, पुलिस ने 8 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी फरार है. साजिश को अंजाम देने के लिए अभिषेक और उसके साथियों ने मीशो शॉपिंग ऐप से एक धारदार चाकू खरीदा. चौंकाने वाली बात यह है कि पहले उसी चाकू से अभिषेक की बहन का जन्मदिन का केक काटा गया और बाद में उसी हथियार का इस्तेमाल अनिल करोसिया की हत्या में किया गया.
इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया था.पूछताछ में ललित ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया और अपने साथियों के नाम बताए. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6 घंटे के भीतर ही अन्य 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार मृतक अनिल करोसिया और मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ टिंगा के बीच पुराना विवाद चल रहा था.
शहर में गैंग का दबदबा और लोगों में दहशत फैलाना
दरअसल, करोसिया ने आरोपी की बहन के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी बात से नाराज होकर अभिषेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. उनका उद्देश्य शहर में गैंग का दबदबा बनाना और लोगों में दहशत फैलाना था. 21 अगस्त की रात को पुलिस को नानाखेड़ी मंडी परिसर में एक खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली. मृतक की पहचान अनिल करोसिया निवासी कर्नेलगंज गुना के रूप में हुई. शुरुआती जांच में ही मृतक के चचेरे भाई ने अभिषेक और उसके साथियों पर शक जताया. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक भागते नजर आए. इनमें से एक आरोपी ललित चंदेल को पुलिस ने धर दबोचा.
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों में अंकित कुशवाह (20), कल्लू उर्फ रोहित कुशवाह (18), गज्जू उर्फ गजाधर कुशवाह (37), अभिषेक उर्फ टिंगा केवट (22), कपिल सगर (19), चिन्नू उर्फ गर्वित जाटव (20) और ललित चंदेल (18) शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई दो हॉकी स्टिक, मोबाइल फोन और कपड़े बरामद किए हैं. फिलहाल फरार आरोपी अंकित अन्नोटिया की तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने बताया कि इस त्वरित कार्रवाई से न केवल हत्या की गुत्थी सुलझी है बल्कि अपराधियों का नेटवर्क भी सामने आया है.