New Delhi: देश के कई राज्यों में लगातार भारी वर्षा के कारण मोहोल बिगड़ सा गया है। हिमाचल, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में आफत की बारिश हो रही है। हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण सड़कें टूटने और भूस्खलन के कारण आवाजाही बाधित हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले सात दिन मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, असम व ओडिशा में जमकर बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 7 दिन हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं खराब मौसम को देखते हुए आज 26 अगस्त दिन मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर में स्कूल बंद रखे गए हैं।
हिमाचल में बिगड़े हालात?
बता दें कि मनाली में भारी बारिश के चलते बीती रात चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर ब्लॉक हो गया। ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ते के कारण पानी आलू ग्राउंड तक पहुंच गया, जिससे आलू ग्राउंड, वॉल्वो बस स्टैंड, ग्रीन टैक्स बैरियर डूब गए। बाहंग क्षेत्र के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। मनाली के बाहंग में कुछ दुकानें, एक होटल और घर नदी में बह गए हैं। मंडी जिले के बालोचौकी में बीती रात 2 मकान जमींदोज हो गए। इसलिए इलाके में एहतियातन 9 असुरक्षित घर खाली करवा दिए गए हैं।
पिछले 2 दिन से हो रही भारी बारिश के चलते मनाली-लेह नेशनल हाईवे-3 समाहण के पास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं ओल्ड मनाली से बुरुआ सड़क संपर्क मार्ग भी टूट गया है। लगातार भारी बारिश के चलते हिमाचल में बहने वाली ब्यास नदियां और नाले उफान पर बह रहे हैं। कई जगहों पर भूस्खलन होने से सड़कें डैमेज हैं। भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील खतरे के निशान से ऊपर 1680 फीट तक बह रही है। भाखड़ा बांध खतरे के निशान से 9 फीट कम हैं। आज भाखड़ा बांध का जलस्तर 1670.70 फीट दर्ज हुआ।
Rain Alert | 25–26 August & Beyond
Isolated very heavy rainfall is expected over Jammu & Kashmir, Himachal Pradesh, and Punjab on 25th–26th August. Himachal Pradesh may experience continued heavy rain over the next 7 days.
Residents are advised to stay indoors during intense… pic.twitter.com/0RXhBiZyzC
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 25, 2025
लद्दाख में बारिश से मोहोल खराब
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा कि इस दौरान सूबे के कई इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि 27 से 30 अगस्त तक मौसम शुष्क बना रहेगा।
हिमाचल में बारिश ने बरपाया कहर, स्कूल बंद रखने का आदेश
हिमाचल के कई जिलों के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर में आज भारी बारिश की संभावना है, लिहाजा प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत के बाद मणिमहेश की यात्रा अनिश्चितकाल के लिए रोक दी है। 2,000 से ज्यादा श्रद्धालु अभी बीच रास्ते में फंसे हैं। प्रदेश की 700 से अधिक सड़कें बंद हैं। बारिश से होने वाली आपदा के चलते सैंकड़ों लोगों की मौत हुई है।
बिहार के 24 जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 24 जिलों में गरज-चमक और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का अलर्ट जारी किया है। पटना, गया, नालंदा, पूर्णिया, कटिहार समेत 24 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और 40KM/H की रफ्तार से हवाओं का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि 29 अगस्त तक बिहार में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। बिहार में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है।
यूपी में 31 अगस्त से दोबारा मानसून की वापसी
उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन बारिश की सक्रियता घटेगी। मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक और वेदर सिस्टम के असर से 31 अगस्त के आसपास यूपी में दोबारा मानसूनी बारिश लाैटेगी।
राजस्थान में बारिश का लगातार दौर जारी
राजस्थान में भी भारी बारिश का दौर जारी है। अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और झालावाड़ जिलों में हालात खराब हैं। राजस्थान में मानसून सीजन में वर्षा जनित हादसों में अब तक 91 लोगों की जान जा चुकी है।