Rajesh Keshav collapses: प्रसिद्ध अभिनेता, एंकर और कलाकार राजेश केशव एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एक मीडिया के अनुसार, रविवार रात कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
बताया जा रहा है कि उनका इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है। फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रताप जयलक्ष्मी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राजेश केशव के स्वास्थ्य की जानकारी साझा की। उनके पोस्ट में उपलब्ध जानकारी से पता चला है कि डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
समारोह के दौरान एक्टर राजेश केशव हो गए थे बेहोश (Rajesh Keshav Critical Condition)
मलयालम राजेश केशव के साथ यह पूरा हादसा रविवार रात कोच्चि के एक प्राइवेट होटल क्राउन प्लाज़ा में हुआ था। जहां एक कार्यक्रम में एक्टर ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के आखिर में राजेश अचानक बेहोश होकर गिर गए थे और उन्हें आनन-फानन में कोच्चि के लेकशोर हॉस्पिटल लेकर जाया गया। अब उनकी बेहोशी का कारण सामने आ गया है।
डॉक्टर्स ने दिया अपडेट (Rajesh Keshav Health Update)
डॉक्टरों ने अब पुष्टि की है कि बेहोशी के समय एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था। उनकी एंजियोप्लास्टी हो गई है। रात से वह वेंटिलेटर पर ही है और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि राजेश ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बस बीच-बीच मे हल्की-फुल्की हरकतें हो रही हैं। हमें शक है कि हार्ट अटैक के कारण उनके मस्तिष्क को हल्का नुकसान हुआ है।