Ujjain Robbery 2 Crore Jewellery Cash: मध्य प्रदेश में हुई एक बड़ी बैंक चोरी, उज्जैन के महानंदा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यहां करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत के जेवर और 8 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो बदमाश बैंक से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।
चोरी का फुटेज आया सामने
महानंदा नगर की एसबीआई ब्रांच में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश जाते हुए कैद हुए हैं। सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
गोल्ड लोन के लिए रखे गए थे आभूषण
चोरी हुआ सोना उन ग्राहकों का है जिन्होंने गोल्ड लोन लिया था। रिपोर्टों से पता चलता है कि चोरी के दौरान बैंक लॉकर नहीं तोड़ा गया था। पुलिस को शक है कि बैंक के अंदर काम करने वाले किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सुबह जब सफाईकर्मी और मैनेजर पहुंचे तो उन्होंने मुख्य द्वार और लॉकर के ताले खुले पाए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।