Uttar Pradesh: यूपी के देवरिया जिले में हुआ भयंकर सड़क हादसा यहाँ के कसया ओवरब्रिज के पास बाइक सवार तीन युवकों ने रील बनाते समय एक महिला को टक्कर मार दी और ट्रक में जा घुसे। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो किशोर और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक किशोर गंभीर रूप से घायल है जिसे गोरखपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार हादसा तेज गति से रील बनाने के कारण हुआ।
आपको बता दें कि, घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने बाइक सवार दो किशोर एक महिला को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक बाइक सवार किशोर को बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियाें के मुताबिक, हादसा बाइक सवार युवकों के सड़क पर रील बनाने की वजह से हुआ।
सुबह तकरीबन 7:30 बजे मालवीय रोड की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से रील बनाते हुए बाइक से कसया रोड की तरफ जा रहे थे। तीनों बाइक पर तेज रफ्तार से रील बनाने के चक्कर में जैसे ही ओवरब्रिज से नीचे उतरे बगल से जा रही एक महिला को अनियंत्रित होकर ठोकर पशु अस्पताल के समीप ठोकर मार दिए और सामने से आ रही ट्रक में घुस गए। जिससे बाइक सवार तीनों युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
बाइक सवार किशोरों में कोतवाली क्षेत्र के पिडरा के रहने वाले किसन उम्र 17 साल पुत्र उपेंद्र, कोतवाली क्षेत्र के रघवापुर के रहने वाले अनूप गौतम उम्र 16 साल पुत्र पिंटू व राज उम्र 15 वर्ष पुत्र विजय व सड़क के किनारे से जा रही पशु अस्पताल कसया रोड के निकट की रहने वाली मुन्नी उम्र 38 वर्ष पुत्री पारस को गंभीर चोटें आई।
हादसे के बाद चारों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी उपचार के लिए ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने किशन, अनूप व मुन्नी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर अवस्था में राज का उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हादसा तेज बाइक चलाते हुए रील बनाने के चलते हुई है, घटना में दो किशोर व एक महिला की मृत्यु हुई है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।