Vaishno Devi Landslide: माता वैष्णो देवी में अर्धकुंवारी लैंडस्लाइड हादसे में 32 लोगों की मौत

Vaishno Devi Landslide: अर्धकुंवारी लैंडस्लाइड से एक बड़ी खबर सामने या रही है। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में अब तक 32 तीर्थयात्रियों की मौत कि पुष्टि हो चुकी है। बारिश के बीच बचाव अभियान जारी है। और भी तीर्थयात्रियों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन से कुदरत का कहर टूटा है और परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है। साथ ही जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। दूसरी ओर उत्तरी रेलवे ने जम्मू की ओर जाने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 27 ट्रेनों को रोक दिया गया है।

वहीं, जम्मू डिविजन में आज स्कूल और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इस डिविजन में बहने वाली तीन नदियां खतरे के पर बह रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों में जम्मू संभाग में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। लोगों को नदी के किनारों और बाढ़ संभावित इलाकों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है।